अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर कस्बे के महावीर इंटरनेशनल के सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, पूर्व चैयरमेन हाजी गुलाम सद्दीक छींपा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर चार वर्ष के विकास में विधायकों की नेगेटिव मार्किंग सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्र में बताया है कि चुनावी समय को मध्यनजर रखते हुए विकास कार्यों की दृष्टि से विधायकों की नेगेटिव मार्किंग सुनिश्चित की जावे ताकि शासन व सरकार के कार्यों को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।