स्थानीय पुलिस थाने में शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर सात लाख रूपयें ऐंठने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसारनिसार पुत्र यासीन काजी निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका अपनी पूर्व पत्नि से तलाक हो चूका है तथा खुर्शीदा बानू का भी अपने पूर्व पति से तलाक हो चूका है।
ताहिरा पत्नि युनस, युनस पुत्र मंगतु, नौशाद पुत्र युनस निवासीगण कोहिनूर धर्मकांटे के पास सुजानगढ़ तथा रजिया पत्नि रब्बानी, जमिला पुत्र खुर्शीद, रहिसा, खुर्शीदा पुत्री मो. जमील तथा रब्बानी ने खुर्शिदा से निकाह करवाने के बदले कुल सात लाख रूपये ऐंठ लिये तथा वापस मांगने पर रूपये नहीं लौटाये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।