तहसील के तौलिायसर के मनोज ढ़ाका हत्याकाण्ड के आरोपी सुरेश पुत्र कजोड़मल खीचड़ निवासी बढ़ाढऱ सीकर को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर आरोपी को 22 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश विद्वान न्यायाधीश ने दिये।
सालासर थाना प्रभारी महावीरप्रसाद ने बताया कि आरोपी से पुछताछ जारी है। आरोपी पुछताछ के दौरान पुलिस को भरमाने का प्रयास कर रहा है तथा सहयोग नहीं कर रहा है।