जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मदन सोनी ने गृह राज्य व परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर विगत छ: महीनों में चूरू जिला परिवहन कार्यालय से सुजानगढ़, छापर, बीदासर एवं देहात के करीब दो हजार से भी अधिक व्यक्तियों के जारी किये गये लर्निंग लाईसेन्स के स्थाई लाईसेन्स सुजानगढ़ जिला परिवहन कार्यालय में ही बनवाने की मांग की है।