दिगम्बर जैन मुनि विबुध सागर महाराज ने लाडनूं से मंगल विहार कर गाजे-बाजे के साथ सुजानगढ़ में प्रवेश किया। कस्बे के लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित श्री दिगम्बर जैन नर्सियां होते हुए श्री दिगम्बर बड़ा जैन मन्दिर पंहूचे। मन्दिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए मुनिश्री ने धर्म की महिमा बतार्ई।