वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में कीटनाशक से एक युवक की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेमाराम नायक निवासी साण्डवा ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा नत्थूराम का लड़का मौनीराम नायक उम्र 25 वर्ष बैरासर की रोही में स्थित खेत में फसल पर कीटनाशक छिड़क रहा था। कीटनाशक के सांसों में चले जाने से उसकी तबियत बिगड़ गई। जिस पर उसे साण्डवा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे सुजानगढ़ रैफर कर दिया गया। सुजानगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।