आगामी 16 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय के उद्घाटन होने से पूर्व ही कार्यालय के बाहर दलालों की आलमारियां रखी जाने लगी है। जिला परिवहन कार्यालय के शुभारम्भ से पहले ही दलालों की सक्रियता कस्बे में जनचर्चा का विषय है।
कार्यालय भवन के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों को ताक में रख कर रखी गई ये आलमारियां सड़क किनारे होने के कारण किसी हादसे को जन्म देने का कारण बन सकती है। दलालों की उद्घाटन से पूर्व की सक्रियता ने कार्यालय शुरू होने के बाद बिना सेवा के काम नहीं होने की चर्चाओं को कस्बे में बल मिल रहा है।