योग्य को ही मिलेगा वाहन चलाने का लाईसेन्स – वीरेन्द्र बेनीवाल

District-Transportation-Office

सुजानगढ़ के जिला बनने की ओर बढ़ाये गये पहले कदम के रूप में जिला परिवहन कार्यालय का गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। भारी बारिश के बीच उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लगातार हो रहे विकास कार्यों को देखकर मौसम नहीं लोगों का मन खराब हो रहा है कि आगामी चुनावों में उनका क्या होगा? बेनीवाल ने कहा कि पूरी तरह से कम्प्यूटराईज्ड प्रणाली होने से योग्य एवं नियमों की पूरी जानकारी रखने वालों को ही वाहन चलाने का लाईसेन्स मिलेगा। बेनीवाल ने किसी भी प्रकार की घोषणा से परहेज करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री एवं विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा की गई मांगों को पूरी करने के लिए वे भरसक प्रयास करेंगे।

District-Transportation-Office1

विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने जिला परिवहन कार्यालय के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुजानगढ़ में खोलने की मांग गृह राज्य मंत्री से की। मेघवाल ने बीदासर चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने तथा रणधीसर, मालासी में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। मेघवाल ने उपस्थितजनों को आश्वस्त किया कि चुनाव से पूर्व आगामी नौ माह में ट्रोमा सेन्टर के उद्घाटन के साथ-साथ अनेक ऐतिहासिक एवं जनहितकारी एक से बढ़कर एक काम होंगे। अपर परिवहन आयुक्त पवन अरोड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विभागीय कार्य सरल एवं पारदर्शिता के साथ बिना किसी मध्यस्थ के हों इस प्रकार के प्रयास किये जायेंगे। अरोड़ा ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उनमें कमी लाने के प्रयास के साथ ही सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों रोड़ सेफ्टी क्लब की स्थापना की जायेगी। अरोड़ा ने कहा कि वाणिज्यक वाहन चालकों का प्रतिवर्ष स्वास्थ्य निरीक्षण होगा तथा पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही निजी बसों एवं टैक्सी चालकों के लाईसेंस बनेंगे। परिवहन आयुक्त ओ. पी. मीणा ने कहा कि चौड़ी से चौड़ी सड़कें बढ़ते यातायात के साथ छोटी पड़ती जा रही है।

District-Transportation-Office2

मीणा ने निजी वाहन चालकों से सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को बस सेवा से जोडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं। समारोह को जिप सदस्य व पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनेष महर्षि, सीकर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सत्यवीर यादव ने भी सम्बोधित किया। समारोह में जिला प्रमुख कौशल्या पुनियां, सुजानगढ़ प्रधान नानीदेवी गोदारा, रतनगढ़ प्रधान सन्तोष तालणियां, नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव इन्द्रसिंह पुनियां भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत परिवहन आयुक्त ओ.पी. मीणा, अपर परिवहन आयुक्त पवन अरोड़ा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सत्यवीर यादव, झूंझनू के जिला परिवहन अधिकारी मथुराप्रसाद मीणा, सुजानगढ़ जिला परिवहन अधिकारी राकेश चतुर्वेदी, उप परिवहन निरीक्षक दिनेश कुमार, सहायक परिवहन आयुक्त दिलीपसिंह, परिवहन निरीक्षक कलमीराम मीणा ने माला पहनाकर एवं साफा बांधकर तथा शॉल ओढ़ाकर किया। इससे पूर्व जिला परिवहन कार्यालय पंहूचने पर गृह राज्य व परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल का द्वार पर तिलकार्चन कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाल भारती विद्यापीठ की छात्राओं ने स्वागत गीत ने प्रस्तुत किया। पं. गोपाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। समारोह का संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

District-Transportation-Office3

ये थे उपस्थित
समारोह में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य, थाना प्रभारी रामप्रताप विश्नोई,सालासर थाना प्रभारी महावीर स्वामी, छापर थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, इदरीश गौरी, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, श्रीराम भामा, अन्नाराम डाबरिया, ओमप्रकाश ऑपरेटर, बीदासर के मेघराज सांखला, सरपंच संघ अध्यक्ष केशराराम गोदारा, धर्मेन्द्र कीलका, लोढ़सर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा, अयूब नसवाण, मलसीसर सरपंच भुराराम प्रजापत, कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, संजय ओझा, लालचन्द शर्मा, पवन रांकावत, लालचन्द बेदी, पार्षद शेर मोहम्मद क्याल, केशरसिंह राजियासर, बनवारी कुल्हरी, गुरूदेव गोदारा, सोहन लोहमरोड़, शुभम तोदी, एड. सुरेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, लक्ष्मीनारायण स्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तथा बस ऑपरेटर एवं आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here