स्थानीय छापर रोड़ स्थित जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन आज शनिवार को गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गृह व परिवहन राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल होंगे।
आरटीओ सीकर सतवीर यादव एवं आरटीओ कलमीराम मीणा ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया, जिला प्रमुख कौशल्या पुनियां, सुजानगढ़ प्रधान नानीदेवी गोदारा, रतनगढ़ प्रधान सन्तोष तालणियां तथा नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा होंगे।
Sujangarh Distic kab banega