गंदे पानी की निकासी की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा

Dirty-Water

कस्बे के वार्ड न. 18 व 19 के लोगों ने बुधवार को गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अनेक वार्डों में गंदा पानी निकासी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसी के तहत गत दिवस हरिजन बस्ती के निवासियों ने पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था।

वार्डवासियों ने पालिका कार्यालय के सामने सूभाष जोशी, कमलकुमार व धनराज बागड़ा के नेतृत्व में नारेबजी की। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने प्रदर्शनकारियों वार्ता की समस्या के शीघ्र समाधान आश्चासन दिया। पश्चात पार्षद प्रदीप दर्जी, नोरतनमल बागड़ा, राजकुमार, अशोक राठी, कमल राठी, मनोहरलाल बाड़ीवाल, सुभाष जोशी, कैलाश जोशी आदि ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर चार दिनों में समस्या समाधान की मांग की। समस्या का समाधान नहीं होने पर धरने की चेतावनी भी प्रदर्शनकारियों ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here