
कस्बे के श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित होने वाले सिद्धचक्र महामण्डल विधान के दूसरे दिन समाज के अनेक लोगों ने पूजा में भाग लेकर पुण्य लाभ लिया। श्रीजी के पंचामृत में महिलाओं ने नाच-गाने के साथ श्रीजी को रिझाने का प्रयास किया।
इससे पूर्व बीती रात में एक लघु नाटिका भक्ति की शक्ति का अभिषेक छाबड़ा एवं मिनाक्षी पाटनी द्वारा मंचन किया गया। कार्यक्रम में पवन छाबड़ा, पारसमल बगड़ा, अशोक कुमार बिनायक्या, पारस सेठी सहित प्रेमलता बगड़ा, ललितादेवी बगड़ा, गणपतिदेवी, उषा बगड़ा कार्यक्रम में भाग ले रही है। जैन मुनि श्रीश्री 108 विवुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में जैन समाज के महिलाओं, पुरूषों एवं नवयुवकों तथा बालको द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाग लेकर एवं उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
डा. सरोज कुमार छाबड़ा सपत्निक विधान में शामिल होकर सभी धार्मिक आयोजनों को पूर्ण विधिविधान पूर्वक सम्पन्न करवा रहे हैं।