जैन विश्वभारती ने जीती चल वैजयन्ति, निधि पारीक तीसरे स्थान पर

Nidhi-Pareekस्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में अखिल राजस्थान अन्र्तमहाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सुजला महाविद्यालय के प्राचार्य मनीराम के मुख्य आतिथ्य एवं सूरजमल तापडिय़ा आईटीआई के निदेशक विजेन्द्रकिशोर नागर की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतियोगिता के विषय ”क्या भारत की विदेश नीति वर्तमान परिपे्रक्ष्य में उपयुक्त है पर हनुमानगढ़, डीडवाना, लाडनूं, जसवन्तगढ़, सुजानगढ़ और सादुलपुर से आये प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट कोटि के विचार व्यक्त करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं की दिव्या किल्ला प्रथम, राजकीय बांगड़ महाविद्यालय डीडवाना के अभिषेक शर्मा द्वितीय तथा आयोजक महाविद्यालय की छात्रा निधी पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजक महाविद्यालय की छात्रा प्रगति चौरडिय़ा एवं जैन विश्वभारती के ऋतुराज पुरोहित को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये। प्राचार्या मधुमंजरी दुबे ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक लाडनूं के साहित्यकार आलोक खटेड़, कवि एवं व्यंग्यकार राजेश विद्रोही, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बृजगोपाल शर्मा थे। विजेताओं को प्राचार्या मधुमंजरी दुबे एवं निर्णायकों ने पुरूस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये। चल वैजयन्ति जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं ने जीती। संचालन समन्वयक डा. संजय कुमार कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. जयश्री सेठिया ने धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here