स्थानीय पुलिस थाने में संदिग्ध अवस्था में बच्चे की मौत होने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामधन पुत्र झूमरमल माली तथा रतनादेवी पत्नि किशनलाल माली निवासीगण लाडनूं ने रिपोर्ट दी कि हमारी पुत्रवधु अंजू पत्नि कालेश्वर (कमलेश) पिछले दो – ढ़ाई माह से अपने पीहर सुजानगढ़ में रह रही है।
अंजू के साथ उसका पांच माह पुत्र बसन्त भी सुजानगढ़ में रह रहा था। बुधवार सुबह बसन्त की मौत होने की सूचना हमें दी गई। इससे पहले उसके बीमार होने की हमें कोई सूचना नहीं दी गई। रिपोर्ट में शक जाहिर किया गया है कि बसन्त की मौत बिमारी से नहीं हुई है। रिपोर्ट कर्ता ने मेडीकल बोर्ड द्वारा जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन किया है।