
कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया व राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने नगरीय एवं स्वायत शासन मंत्री को पत्र प्रेषित शहर में सीवरेज एवं ड्रैनेज के अभाव में टूटी-फूटी सड़कों के निर्माण में उपेक्षा की शिकायत की है।