कस्बे के होलीधोरा मोहल्ले की एक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार को उसकी पुत्री कॉलेज गई थी, लेकिन शाम 6 बजे तक उसके वापस नहीं लौटने पर पर मैने व परिजनों ने उसकी तलाश की।
जिस पर वह नहीं मिली तथा घर में रखे साठ हजार रूपये भी नहीं मिले। रिपोर्ट में श्रवण कुमार पुत्र किशनदास स्वामी निवासी दुलियां बास सुजानगढ़ के खिलाफ छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में लिखा है श्रवण कुमार और उसकी मां कमलादेवी ने षडय़न्त्र पूर्वक योजना बनाकर मेरी बच्ची को गायब कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।