भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय शाखा कार्यालय में सी.एल.आई.ए. सम्मान समारोह वरिष्ठ अभिकर्ता जगदीशचन्द्र अरोड़ा की अध्यक्षता एवं शाखा प्रबन्धक एस.आर. माहिच के मुख्य आतिथ्य व उप शाखा प्रबन्धक नरेन्द्रसिंह पारीक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
समारोह में सी.एल.आई.ए. अशोक कुमार शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदानकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रतन कुमार भारतीय, जयप्रकाश पारीक, चर्तुभुज टोकसिया, बजरंगसिंह, राजेन्द्र शर्मा, श्यामसुन्दर पारीक, चुन्नीलाल गोदारा, रामपाल गोठवाल, शिवचन्द बोहरा, उमेश कुमार गोयल, एन.के. जैन, कालूराम बीरड़ा, अमित सांखला, भंवरलाल डूडी, सुशील कुमार भुतोडिय़ा सहित उपस्थित अनेक अभिकर्ताओं ने अशोक शर्मा का माल्यार्पण कर सम्मान किया।