स्थानीय पुलिस थाने में एयरटेल कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला इस्तगासे के जरिये दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भंवरसिंह पुत्र मोबसिंह राजपूत निवासी गनोड़ा ने जरिये इस्तगासे के रिर्पोट दी कि उसके गांव में टावर लगाने के लिए भारती एयरटेल कम्पनी गुडग़ांव की निधि वर्मा का फोन आया था तथा कम्पनी को जमीन किराये पर देने पर 2.50 लाख रूपये अग्रिम एवं 20-25 हजार रूपये प्रति माह किराया देने की बात कही। जिस पर भंवरसिंह ने मौखिक सहमति दे दी।
इसके बाद आपाराधिक षडय़न्त्र रचते हुए भुमि देखने के बाद उन्होने कम्पनी द्वारा जमीन की जांच पड़ताल करने तथा कम्पनी से स्वीकृति मिलने पर 41 हजार रूपये टैक्स के जमा कराने के लिए भंवरसिंह को कहा तथा जमा नहीं करवाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को भी कहा। फीस के रूप में 4010 रूपये जमा करवाने सहित कुल 75 हजार रूपये अपने खाते में भंवरसिंह से जमा करवा लिये। जिसके बाद से आज दिन तक ना तो कम्पनी द्वारा टावर लगाया गया है और ना ही रूपये लौटाये गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।