कस्बे की लाडनूं रोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडनूं रोड़ पर दो मोटरसाइकिल में भिड़न्त हो गई। जिससे उन पर सवार राजू निवासी सुजानगढ़, भवानीसिंह निवासी सारंगसर तथा कैलाश निवासी छापर घायल हो गये।
घायलों को राजकीय चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया। तीनों घायलों की उम्र करीब 20-21 वर्ष बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायलों को सर में गंभीर चोटें आने के चलते तीनों घायलों को जयपुर रैफर किया गया है। इस बारे में समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।