कस्बे के संत रविदास आश्रम में सोमवार को आधार कार्ड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन पार्षद बाबूला कुलदीप, कांग्रेस नेता अन्नाराम डाबरिया, ऋषिराज फलवाडिय़ा ने किया। इस अवसर पर बंटी लाखन, भरत बाकोलिया सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित थे। शिविर के पहले दिन सौ से ज्यादा आधार कार्ड बनाए गए।