महासम्मेलन एवं चिन्तन शिविर के बाद बाल्मिकी समाज ने सौंपा ज्ञापन

Young-man-Mandal

स्थानीय हरिजन बस्ती में नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित महासम्मेलन एवं चिन्तन शिविर की अध्यक्षता ओमप्रकाश सियोता ऑपरेटर ने की तथा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कल्ला थे। समारोह में भंवरलाल पेन्टर, राजेश लोहिया, आत्माराम गुजराती, भंवरलाल सुंगत, विजय ढ़ेनवाल, धनराज आर्य, रामकिशन सुंगत, बालाराम तेजस्वी, सम्पत टाक, गंगाधर बारवासा, आनन्द लाखन, ओमप्रकाश, ताराचन्द, लाडनूं के पार्षद भंवरलाल, राकेश ढ़ेनवाल, बुधाराम बारवासा, अनिल सियोता, राजेन्द्र भारती, ओमप्रकाश, धनराज तेजस्वी, बाबूलाल सियोता, विश्वदेव सियोता आदि मंचासीन थे।

दीनदयाल सियोता, सुरेश तेजस्वी, मंगतुराम तेजस्वी, मिलाप लाखन, सुरेश गोयल, महावीर लाखन, शिवा, विनोद ढ़ेनवाल, कन्हैयालाल, मनमोहन सियोता, सुनील सियोता, गोविन्द टाक, बजरंग सुंगत, शशिकान्त तेजस्वी, गंगाधर लाखन, संजय घारू, बल्लू, सुशील सियोता, मनोज सियोता, कालू तेजस्वी, शिवभगवान लाखन, श्रवण सियोता, सुनील तेजी, अजय ढ़ेनवाल, बंटी लाखन ने अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।

संचालन संजय आर्य ने किया। चिन्तन शिविर के बाद सम्मेलन स्थल से ही सभी उपस्थितजन एक रैली के रूप में नारे लगाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गोँ से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बाल्मिकी समाज को अलग से 5′ आरक्षण देने, सफाई कर्मियों की शीघ्र भर्ती कर नियुक्तियां करने, शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए विशेष भर्ती करने, कार्य करने असक्षम सफाई कर्मचारी को अनफिट कर उसके स्थान पर उसके बच्चों को नौकरी देने, मृतक कर्मचारी के बच्चों को अविलम्ब नियुक्ति देने, मदरसा बोर्ड, शिक्षा समस्याओं जैसी व्यवस्था बाल्मिकी बस्ती में करवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here