सब्जी मंडी बंद कर दिल्ली गैंगरैप आरोपियों को सजा दिलाने की मांग

Vegetable-Market

फल एवं सब्जी मंडी एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने गुरूवार को दिल्ली गैंगरैप की पीडि़ता छात्रा की शांति एवं आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सब्जी मंडी बंद रखकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। इससे पूर्व में गांधी चौक से सैकड़ो सब्जी व्यापारियों ने जुलूस निकालकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

उपखण्ड अधिकारी को सौपे गये ज्ञापन में बताया कि पीडि़ता को न्याय प्रदान करने के लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जावे ओर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ी से कड़ी सजा का कानूनी प्रावधान बनाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ज्ञापन में एसोसियेशन के अध्यक्ष मुंशी पंवार, भीकमचंद शर्मा, चन्द्रभान, हरीश रावतानी, असलम, याकूब, इब्राहिम, अकबर, हबीब, केदार भाभड़ा, टीकम सिंघी, कन्हैयालाल, युसुब के हस्ताक्षर है।

2 COMMENTS

  1. gengreep ke dosiyo ko fansi ki saja bhi kam hogi , unko napusank bana ke choda jaye , unko fansi to deni hi deni h lekin unko kathore se kathore dand diya jaye ,, jis se aane wali pedhiya esa na kare , think you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here