बाड़ी बास स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष रूपचंद नाहटा के आवास के पास एक मकान में अज्ञात चोरो ने सेंध मारकर लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर ले गये। प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र दुर्गादत्त शर्मा ने बताया कि मेरा पुरा परिवार बुधवार शाम को कुचामन गये हुये थे रात्रि को किसी समय अज्ञात चोरो ने मकान के ताले तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व 72 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये।
पुलिस को सूचना देने पर थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने घटना स्थल का जायजा लिया व चोरो के पद चिन्हों की फोटोग्राफी करवाई। प्रमोद ने बताया कि दो कमरों में गोदरेज की आलमारी व सिन्दूक , प्लंग के नीचे रखे सामान को चोरो ने बिखेर कर किमती सामान चोरी कर ले गये। घटना की सूचना घर पड़ौसी सम्पतमल भंसाली ने दूरभाष पर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।