स्थानीय दी यंग्स क्लब द्वारा स्व. चन्दनमल सेठिया की पुण्य स्मृति में शनिवार को जयसिह सेठिया के सौजन्य से जरूरतमंद लोगो को 160 कम्बल वितरित की गई। ग्राम बोबासर में आयोजित कार्यक्रम में बोबासर, मींगणा, ठरड़ा के जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित की गई।
कम्बल वितरण समारोह की अध्यक्षता दानमल शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि हरिप्रसाद तोदी थे। हरिप्रसाद तोदी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने क्लब की योजनाओं पर प्रकाश डाला। महावीर मिरणका, निर्मलकुमार , बाबूलाल, गोविन्दराम, रामनिवास शर्मा, भंवरसिह, सम्पतसिह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।