राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव पद पर कस्बे के ऊर्जावान एवं युवा कांग्रेस नेता रजनीश कुमार स्वामी को नियुक्त किया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. चन्द्रभान की अनुशंषा पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर के द्वारा रजनीश स्वामी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
स्वामी की नियुक्ति पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, जिला मंत्री इदरीश गौरी, जिला अध्यक्ष बजरंग सैन, जिला प्रवक्ता डा. करणीदान चारण पार्षद बाबूलाल कुलदीप, लालचंद शर्मा, श्रीराम भामा, महावीर जांगीड़, धर्मेन्द्र कीलका, संजय ओझा, अयूब नसवाण, बंटी लाखन, मदन सोनी, शंकर स्वामी, उषा बगड़ा, भंवरलाल लुहार, लालचन्द बगड़ा ने स्वामी को बधाई देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, प्रदेश अध्यक्ष डा. चन्द्रभान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर का आभार व्यक्त किया है।