अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की मांग

Superintendent-of-Police-Office

सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति ने चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने के लिए पत्र लिखा । सुजानगढ़ बीकानेर संभाग का महत्वपूर्ण शहर हैं तथा क्षेत्रफल के हिसाब से चुरू जिले की सबसे बड़ी तहसील हैं ।

फेलब की द्रष्टि से इस तहसील की सीमा का अंतिम ग्राम लालगढ़ जो नागोर जिला की सीमा से सट्टा हुआ हैं तथा मुख्यालय से करीब सवासो किलोमीटर दूर हैं । पूर्व में न्यामा ग्राम 70 किलोमीटर दूर सीकर जिले से जुड़ा हैं । इस प्रकार पुलिस प्रशासन का नियंत्रण होना व्यवहारिक द्रष्टि से मुस्किल लगता हैं ।

वर्तमान में पुलिस प्रशासन की पकड़ ढीली होने का मुख्य कारण यह भी हैं इस सुजानगढ़ क्षेत्र की अपरिमित क्षेत्र को देखते हुए मात्र सांडवा , छापर , बिदासर पुलिस स्टेशन हैं तथा 3 पुलिस चोकिया ही कार्यरत हैं । इन हालातो को देखते हुए सुजानगढ़ पुलिस प्रशासन को तर्क संगत एवं जवाब देही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(s.p.) कार्यालय स्थापित किया जाना अति आवश्यक हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here