रविवार के दिन सुजानगढ़ का बाजार बंद हो

sujangarh-off

सुजानगढ़ में कुछ महीनो से रविवार बंद को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल हैं । रविवार बंद का असर उन लोगो पे ज्यादा पड़ता हैं जो बाजार में मजदूरी या दुकानों में काम करते हैं उन्हें एक दिन की भी छुटी नहीं मिलती हैं और वो चाह कर भी छुटी नहीं रख सकते उनके वेतन में से पैसे काट लिए जाते हैं इसे उनका शोषण किया जा रहा हैं ।

बाजार में व्यापारी के द्वारा अपने व्यवसाय से सम्बंधित संघ बनाये गए हैं जिसमे एक व्यक्ति को अध्यक्ष बना के व्यवसाय सम्बन्धी निर्णय लिए जाते हैं तथा अध्यक्ष के द्वारा रविवार बंद की घोषणा की जाती हैं पर इसकी पलना नहीं की जाती हैं और बाजार रविवार को धीरे धीरे खुल जाता हैं ।

जिस तरह नागोर जिले में जिला कलेक्टर द्वारा रविवार को बंद कराया गया हैं उसी तरह सुजानगढ़ में भी जिला कलेक्टर या s.d.m. द्वारा रविवार को बाजार बंद नहीं करवाया जायेगा तब तक सुजानगढ़ का बाजार रविवार को पूरी तरह बंद नहीं होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here