सुजानगढ़ के ज्ञानीराम हरकचंद सरावगी राजकीय स्नातकोर महाविधालय में 28 जनवरी 2013 को 11:30 पर छात्र संघ का उद्घाटन एवं भव्य सांस्कृतिक समारोह भी होगा । छात्र संघ के अध्यक्ष हितेश जाखड हैं ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री राम सिंह कस्वा सांसद चुरू, श्री सांवरलाल जाट पूर्व सिंचाई मंत्री राजस्थान सरकार, श्री श्याम जाजू राष्ट्रीय मंत्री भाजपा और विशिष्ठ अतिथि में खेमाराम मेघवाल, राजकुमार रिणवा, नानुराम चोयल, हरीश कुमावत, रामदेव ढाका, रामेश्वरलाल भाटी, गोरव शर्मा, श्री मति इन्द्रमणि दायमा, देव राम पटेल, वीरेंद्र कस्वा, गोविन्द मंडा आयेंगे ।