राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय शिविर

Shramdan

स्थानीय पीसीबी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गांधी बस्ती स्थित अम्बेडकर भवन में श्रमदान किया। कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कु मार ने बताया कि सात दिवसी विशेष आवासीय शिविर में स्वयंसेवको ने श्रमदान करने के पश्चात गांधी बस्ती में प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित आधार कार्ड योजना, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अन्न सुरक्षा योजना, देवनारायण योजना को प्रचार प्रसार किया।

कमलेश कुमार ने राष्ट्रीय युवा गीत का वाचन किया। प्रमोद ढाका ने दिल में खोट कहा का वाचन किया तथा भंवरसिह बाटड़ ने सफलता का मंत्र नामक कहानी से स्वयंसेवको को सफलता के प्रति सचेत किया। इसी प्रकार राजकीय जाजोदिया स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी प्रभूदयाल के निर्देशानुसर शिविरार्थियों ने शिव बाड़ी में श्रमदान किया। इसी प्रकार राजकीय कनोई बालिका विद्यालय में भी शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रीमति रीटा जैन के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा लाडनूं बस स्टेण्ड पर विश्रामलय की सफाई कर श्रमदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here