बालिकाओं को स्वेटर एवं महिलाओं को गर्म शॉल व सिलाई मशीन वितरित

Sewing-machines-distributed

निकटवर्ती ग्राम ठरड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को स्व. हजारीमल शर्मा की स्मृति में उनके सुपुत्र सम्पतमल शर्मा के सौजन्य से उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया ने स्वेटर वितरित किये। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छापर के पर्यावरणविद् शिक्षक चैनरूप दायमा, किशनलाल सारड़ा थे।

इस अवसर पर शिक्षिका नीलम आर्य, गुलनाज बानो, वार्डन विमला मण्डार व प्रेमलता प्रजापत भी उपस्थित थी। संस्था प्रधान भगवान कंवर ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार यंग्स क्लब द्वारा स्व. हरिद्वारीलाल कनोई की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र निर्मल कुमार कनोई के सौजन्य से समाजसेवी हरिप्रसाद तोदी की अध्यक्षता एवं समाजसेवी राजेन्द्र कन्दोई के मुख्य आतिथ्य में ढ़ाणी माण्डेता की जरूरतमंद 160 महिलाओं को गर्म शॉल वितरित की गई। इस अवसर पर गिरधर शर्मा, हाजी मोहम्मद, रामदेव यादव, कौशल्या गुलेरिया, गुलाबचन्द मेघवाल, मनीष गोदारा, ओमप्रकाश पंवार, चन्द्रप्रकाश शर्मा, साजिया बानो, श्रवणचन्द सांखला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

संचालन संस्था प्रधान हंसराज तंवर ने किया। इसी प्रकार प्रवासी व्यवसायियों की प्रतिनिधि संस्था सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता द्वारा महिला स्वालम्बन के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान के मुख्य आतिथ्य में चयनित दस महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर परिषद के संयोजक घनश्यामनाथ कच्छावा, श्रीचन्द पारीक, शंकर सामरिया, पूर्व प्राचार्य शंकरलाल गोयनका, एड. हेमन्त कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here