विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

Republic-day (2)

कस्बे के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कस्बे का मुख्य समारोह नगरपालिका द्वारा एन. के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान व पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली।

समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि आज जमाना शिक्षा है इसलिए बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलायें जिससे दो परिवारों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र का विकास होगा। पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा ने विकास की गति को बढानें के लिए सभी के सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इसी प्रकार नगरपालिका परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा एवं अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह राठौड़ ने राजकार्य में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नगरपालिका के कार्मिक बजरंगलाल, बिरदीचंद, त्रिलोकचंद, दिनेश माली, सम्पत जमादार, प्रकाश, नानूराम, संजय, जितेन्द्र, राजकुमार, शिवभगवान, दौलत, घीसाराम, कमलेश शर्मा, श्रवणकुमार सियोता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडेता में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।

हंसराज तंवर ने झंडारोहण किया। इसी प्रकार दीप बाल मंदिर, आदर्श बाल विद्यालय, डीएमबी पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र की समस्त सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here