स्थानीय जिला बनाओ संघर्ष समिति, ताराचंद बगडा कोम्पलेक्स कार्यालय में 64 वे राष्ट्रिय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को बड़े उत्साह से ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि शिक्षा विद नरसाराम फलावाडिया अध्यक्ष गोपाल सोनी विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल फतेपुरिया, मुकेश मुंड, सत्य नारायण खाखोलिया, राजन खान, दीपक बिनावरा, समिति संरक्षण एडवोकेट रविकांत सोनी, कार्यकर्ताओ ने शिरकत की । समारोह पर लड्डू वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरसाराम फलावाडिया ने देश में अमन शांति एवं प्रगति की कामना की ।