एक नाबालिक लड़की को बीकानेर के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर व ढेड लाख रूपये नगद लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि आरोपी ने किशोरी को वही आसपास छोड़कर रूपये लेकर भाग गया।
पुलिस सुत्रो के अनुसार सांडवा थानान्तर्गत साजनसर पीडि़ता के पिता ने सांडवा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बीकानेर निवासी कालूराम गोदारा ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर व शादी के झांसा देकर ढेड लाख रूपये टेलीफोन के जरिये घर से मंगवाकर उसे अपने साथ लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे बीकानेर के राजेडूगांव में छोड़कर फरार हो गया। पीडि़ता ने आपबीती परिजनो को बताने पर राजेडूगांव से लाकर मुकदमा सांडवा थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता मेडिकल मुआयना मेडिकल बोर्ड से करवाकर जांच शुरू कर दी। जांच थानाप्रभारी करणाराम कर रहे है।