गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान होमगार्ड जवान राज कुमार पारीक को सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा गया। पारीक को यह सम्मान उपखंड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, नगरपालिकाध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, तहसीलदार मूलचंद लूणिया, उप पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य, पालिका ईओ भगवानसिंह, सीआई रामप्रताप विश्रोई ने प्रदान किया। होमगार्ड जवान राज कुमार पारीक की इस उपलब्धि पर राजस्थान होमगार्ड के जवान गजूलाल, रिछपालसिंह, मंगलचंद, पंकज सुंगत व साबीर मौलानी ने बधाई प्रेषित की है।