
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर स्थानीय उपशाखा के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में सुजानगढ़ व बीदासर तहसील के सभी पटवारी सोमवार से अनिश्चितकालीन अवकाश चले गये हैं और पटवारियों ने सुजानगढ़ तहसील कार्यालय में धरना दिया।
11 सूत्री मांगपत्र की मांगों को लेकर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में मंत्री सज्जनसिंह, संगठन मंत्री जतनसिंह, जिला उपाध्यक्ष लाल मोहम्मद, मुकनाराम, विमलादेवी, मदनलाल, भंवरलाल, तिलोकाराम, मोहनलाल, शंकरलाल, भींवाराम, रमेशसिंह, कन्हैयालाल, सुखदेव, कमलदेव, असलम खान, महावीरसिंह, हरदयाल, हरसहाय, अनिल मीणा, हेतराम सहित सभी पटवारी सामूहिक अवकाश लेकर धरने पर बैठे थे।