275 वर्ष पुराना जर्जर हुआ पुलिस थाना,बड़े हादसे का इतंजार

Police-Station

सुजानगढ़ कस्बे के ह्रद्य स्थली में 275 वर्ष पुराना रियासत कालीन निर्मित गढ़ जिसमे जन सुरक्षा के लिए पुलिस थाना चल रहा हैं । लेकिन आज वह असुरक्षित स्थिति में दिखाई दे रहा हैं ।

गढ़ का अधिकांश हिस्सा गिर चूका हैं । शेष बचा हुआ हिस्सा जर्जर हालत में खड़ा हैं । जिसमे कभी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता । शहर के मध्य में चलने वाला पुलिस थाना दिन प्रतिदिन दुर्दशा का शिकार हो रहा है । येदि आगामी बरसात से पूर्व सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो जन सुरक्षा में तेनात पुलिस कर्मचारी असुरक्षा की स्थिति में आ जायेंगे ।

40 वर्ष पूर्व विधायक रहे स्व. फूलचंद जैन ने नगरपालिका टाउन हॊल निर्माण हेतु गढ़ को खली करने हेतु तिन किश्तों में सरकार को एक निश्चित राशि जमा कराने का एग्रीमेंट किया था, जो अभी तक लंबित हैं ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here