सीमा पर दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या करने के विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गांधी चौक पर भाजपा युवा मोर्चा व अल्पसंख्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रकट करते हुये केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
इस मौके पर जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष युसुफ गौरी, गोपाल सोनी, भीखमचंद शर्मा, पार्षद पवन माहेश्वरी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हेमराज माली, श्रीकांत ओझा, भंवरलाल गिलाण,शैलेन्द्र लाटा, सुजला कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी।