शहीद दिवस पर 128 सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

Mahatma-Gandhi

महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर कस्बे के गांधी चौक में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्राचार्य लीलाधर शर्मा की अध्यक्षता में शहर की 6 स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नगरपालिका मण्डल के पांचों जमादारों सहित सभी 128 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मुराद खां, चन्द्रभान शर्मा, पार्षद भीकमचन्द बोचीवाल, पुटिया राजा, भागीरथ करवा, मधुसूदन अग्रवाल, संजय आर्य, ओमप्रकाश ऑपरेटर, सम्पत टाक आदि मंचासीन थे।

नवयुवक मण्डल, जन चेतना मंच, राष्ट्रीय अन्त्योदय मंच, आदर्श परिवर्तन मोर्चा, पाण्डू सेना एवं युवक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह को सफल बनाने में सुरेन्द्र भार्गव, सुनील स्वामी, लियाकत अली, अनिल खडोलिया, प्रकाश मिस्त्री, पार्षद प्रदीप टेलर, शेरसिंह भाटी, पूर्व पार्षद प्रकाश भार्गव, राजूसिंह भाटी, गोपाल सोनी, धनराज आर्य, कमल पारीक, सहित अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here