भोजलाई गांव के एक युवक को चार पांच लोगो ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर 12 हजार नगद व मोबाईल छीनकर ले जाने व जाति सूचक गालिया देने का मामला सुजानगढ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सुत्रो के अनुसार ताराचंद पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि बुधवार शाम को साढे सात बजे गांधी बस्ती स्थित किरायें के मकान पर बैठा था तभी रीड़ा बाना के गंगाजल जाट सहित चार पांच अन्य जनों ने बोलेरो गाड़ी लेकर आये ओर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे पास 12 हजार 5 सौ रूपये व एक मोबाईल छीनकर ले गये ओर मुझे रीड़ी बाना में छोड़कर चले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उक्त मामले की जांच डीएसपी नितेश आर्य कर रहे है।