गुजरात के जुनागढ़ स्थित सिद्धक्षेत्र गिरनार में जैन मुनि प्रबल सागर जी महाराज पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में स्थानीय जैन समाज श्री दिगम्बर जैन मन्दिर से मौन जुलूस के रूप में अध्यक्ष दानमल सौगानी के नेतृत्व में कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचा। जहां उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार मूलचन्द लुणियां को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी को सख्त सजा देने एवं साधु – संतो पर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए उन्हे सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री प्रकाशचन्द गंगवाल, डा. अरविन्द जैन, विमल पाटनी, पारसमल बगड़ा, पवन छाबड़ा, पारसमल सेठी, सुनील बगड़ा, तपन जैन, भागचन्द बगड़ा, सन्तोष जैन, मनीष बिनायक्या, मनोज पहाडिय़ा, बाबूलाल सरावगी, महिला मण्डल अध्यक्षा ललितादेवी बगड़ा, मैनादेवी, उषा बगड़ा, प्रेमलता बगड़ा, बाल मण्डल के मितेश सेठी, विशाल पाटनी, अमन बगड़ा, नवयुवक मण्डल के नवीन बगड़ा, अमित बाकलीवाल, महावीर पाटनी, त्रिशला मण्डल की आस्था जैन, शिखा जैन, भाविका, रचना, प्रियल, पलक, अहिंसा परिषद के नीलम गंगवाल, मनीष बगड़ा सहित जैन समाज के अनेक महिला एवं पुरूष तथा बच्चे शामिल थे।