जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मितल का स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज द्वारा स्वागत किया गया। अग्रसेन भवन में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में समाज के पश्चिमी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, समाज अध्यक्ष माणकचन्द सराफ, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, महिला मण्डल की उपमंत्री बबिता मंगलुनिया, कोषाध्यक्ष सुलोचना पौद्दार, मनेाज मितल, महावीर बगडिय़ा, सुरेश शोभासरिया, सुरेश मोर, संजीव गुप्ता, परमानन्द मंगलुनिया, सुभाष बगडिय़ा, कमल पंसारी, मधुसूदन अग्रवाल, निर्मल सराफ, ताराचन्द जालान, अजय शोभासरिया, महावीर मिरणका सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों ने जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मितल का शॉल ओढ़ाकर, साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।