मलमास के चौथे शनिवार को कस्बे में अनेक स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा गरीबों को खाना खिलाया गया और कम्बल वितरित किये गये। स्थानीय बस स्टैण्ड पर प्राईवेट बस युनियन के अध्यक्ष नरसी ढ़ाका ने अपने पिता सोहनलाल ढ़ाका एवं माता रूकमणीदेवी ढ़ाका की पुण्य स्मृति में चौथमल सेठिया विश्रामालय के बाहर गरीबों एवं नि:शक्तजनों को भोजन करवाया एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, माणकचन्द सराफ, मदन सोनी, भंवरलाल प्रजापत, लालचन्द ढ़ाका, बालकृष्ण व्यास, शेरसिंह भाटी, विनोद जावा, प्रकाश पारीक सहित अनेक व्यक्तियों ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
इसी प्रकार गांधी चौक में मुरलीधर सिंधी, दीनदयाल नाई एवं केदारमल भाभड़ा के सौजन्य से राहगीरों को दाल के बड़े खिलाये गये। सुबह जल्दी ही शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत जारी था। सुबह से लेकर देर शाम तक सैंकड़ों लोगों ने कोहरे एवं सर्द हवाओं के साथ गर्मागर्म बड़ों का स्वाद चखा। इस आयोजन में किशोर सिंधी, नानूराम लुहार सहित अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार दी जुट बेलर्स एसोशियसन के अध्यक्ष निर्मल भुतोडिय़ा की प्रेरणा से स्व. छगनमल लूणियां की स्मृति में उनके सुपुत्र अमर व अजय लूणियां के सौजन्य से सोशियल वेलफेयर एज्यूकेशनल एग्रीकल्चरल टैक्नॉलोजिकल स्वेट सोसायटी के तत्वाधान में निकटवर्ती ग्राम गुलेरिया के आई.टी. सेन्टर में गरीबों को कम्बल वितरित किये गये।
इस अवसर पर आई.डब्ल्यू. एम.पी. की समाज विज्ञानी ज्योति कच्छावा, शंकरलाल सामरिया, सरपंच कविता नायक, पंच गणेशीदेवी जाट व ग्राम पंचायत के कोझाराम नायक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।