स्थानीय पुलिस ने गत अक्टूम्बर माह लाडनूं बस स्टेण्ड स्थित भागीरथ प्लाजा में हुई फायरिंग के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि गत 7 अक्टूम्बर 2012 को ह़ुई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी महेन्द्र पुत्र धनराज आर्य को लाडनूं बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया है। विश्रोई ने बताया कि अब्दूल मजीद, शाहीद व विजयपाल ने थाने में उपस्थित होकर 7 अक्टूम्बर को रिपोर्ट देते हुए बताया कि ईदगाह मस्जिद के सामने भागीदरथ प्लाजा के पास शाम 5 बजे खड़े थे।
तभी तीन गाडिय़ों में सवार होकर आये महेन्द्र पुत्र धनराज आर्य, रोशन खां पुत्र इकबाल खां, मुकेश पुत्र ईसाक तेली, अबजल कायमखानी सहित चार पांच आये। महेन्द्र व रोशन ने अन्धा धुन्ध फायरिंग कर जानेलवा हमला किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फायरिंग की गई पीस्टल के बारे में पुछताछ कर रही है।