
सांडवा थानान्तर्गत ग्राम मून्दड़ा में आपसीरंजीश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 6 जने घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल सांडवा में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार सरकारी अस्पताल में भर्ती गंगादेवी पत्नी रामकिशन ने पर्चा बयान में बताया कि किशनाराम, लक्ष्मणराम, हनुमानाराम, रामदेवाराम, भंवराराम जाट सहित सात आठ अन्य लोगो ने एक राय होकर बाड़़े में जा रही सम्पत, कानीदेवी, पुत्रवधु शारदा ,चुकीदेवी को रोककर मारपीट की जिससे उनके सर पर चोटे आई। मारपीट के दौरान बोरला व टूसी आरोपी तोड़कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।