हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस ईदमिलादुन्नबी के कार्यक्रम की तैयारिया

Eid-Milad-Un-Nabi

हजरत मुहम्मद के जन्म दिवस ईदमिलादुन्नबी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जामिया हासमिया अहलेसुन्नत में विभिन्न मदरसों एवं मुस्लिम संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीरे तरीकत सैयद जहूर अली की सदारत में 25 जनवरी को जुलूसे मुहम्मदी निकालने का निर्णय लिया। जुलूस दारूल उलूम हासमिया से रवाना होकर चांद बास, ख्वाजा गरीब नवाज रोड़ मौहल्ले तेलियान, ईदगाह मस्जिद ,गांधी चौक होते हुये मदरसा फैजाने हस्नैन पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित होगा।

इस कार्यक्रम में समस्त सुन्नी अकाईद के मदरसों के बच्चे व मुस्लिम हजरात शिरकत करेगें। बैठक में हाजी शम्सुदीन स्नेही, मो. रफीक, सैयद अली हसन, मुंशी दय्या, नत्थू गौरी, सलीम निवारिया, इकबाल मौलानी, गुलाम रसूल अगवान, सफी सुल्तान, गुलाम सरवर, हाफिज अकरम, इलाही बगस, मागूपंवार, जरीफ अहमद, अख्तर अगवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here