दो दिवसीय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का समापन

Education-Upgrade-Program

विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। आईसीआई फाऊण्डेशन के ज्ञानप्रकाश शर्मा ने 73 वें संविधान संशोधन के तहत सौंपे गये पांच विभागों के कार्यों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों की भुमिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नामांकन, ठहराव, पेयजल, स्कूल भवन निर्माण, मीड डे मील की गुणवता, अनियमिति बच्चों को विद्यालय से जोडऩा व शाला प्रबन्ध समिति के अन्र्तगत कि ये जाने वाले कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर एबीईईओ सुरजाराम बीरड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के टीएसयु सदस्य सत्यनारायण स्वामी ने भी सम्बोधित किया। शिविर में बोबासर सरपंच उम्मेद कंवर, चरला सरपंच मालाराम सेरडिय़ा, बालेरां सरपंच भंवरी कंवर, लोढ़सर के उपसरपंच भंवरसिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here