
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश भार्गव ने जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पत्र प्रेषित कर विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत की है।
पत्र में भार्गव ने लिखा है कि विगत छ: माह से मीटर बदलवाने के लिए विद्युत विभाग के स्थानीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा हुं और इसी सिलसिले में मंगलवार को कार्यालय गया था। वहां पर जेईएन राजेश मीणा से मिलकर उन्हे मीटर बदलने एवं कईं दिनो से चक्कर लगाने की बात कही। जिस पर जिस पर उन्होने अभद्र व्यवहार किया। भार्गव ने पत्र की प्रतिलिपी ऊर्जा मंत्री, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्षत विद्युत विनियामक आयोग जयपुर एवं ऊर्जा विभाग के सचिव को भी प्रेषित की।