कस्बे के सात केन्द्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सात विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा में 2219 में से 1574 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, सीआई रामप्रताप विश्नोई, साण्डवा थाना प्रभारी करणाराम लीलर सहित पूरा प्रशासनिक अमला परीक्षा पर निगरानी रख रहा था।