ठण्ड की आँख मिचोली जारी

cold

सुजानगढ़ में ठण्ड का कहर अभी भी जारी हैं । कुछ दिन पहले तापमान के बढने पर शहर वालो को कुछ राहत मिली थी पर बारिश होने के बाद से वापस हवा में ठण्ड बढ गई हैं । दोपहर में धुप निकलने से कुछ राहत मिलती हैं और लोग अपने घरों से निकलकर अपने रोजमरा का काम शुरु कर देते हैं जेसे जेसे रात होने लगती हैं ठण्ड बढ जाती हैं और लोग घरो में घुस जाते हैं । सुजानगढ़ का बाजार भी देरी से खुलता हैं और जल्दी बंद हो जाता हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here