स्थानीय राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में टाबरियां रो मगरियों का शुभारम्भ थाना प्रभारी सीआई रामप्रताप विश्नोई व एबीइइओ सुरजाराम डाबरिया ने किया। आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन एवं उरमूल खेजड़ी संस्थान झाड़ेली के सहयोग से आयोजित इस बाल मेले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं एन.सी.एफ. 2005 के अनुसार गतिविधियों आयोजित की गई।
मेले में हमारा शरीर, विज्ञान के प्रयोग, टीएलएम प्रदर्शन, दैनिक जीवन के गणित, कला, कागज का कमाल, पुस्तकालय, संगीत एवं कठपुतली प्रदर्शन, बोलती माटी, हम किसी से कम नहीं, म्हारी मेहन्दी सबसे न्यारी, जादू के प्रयोग, मेरे मुंह में गेंद, कुम्हार का चाक आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। मेले में दिन भर बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
मेले में आई.सी.आई.सी.आई फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुब्रतो मुखर्जी, चीफ ऑफिसर चिन्मय सेनगुप्ता, उपाध्यक्ष ओ.पी. नांटियाल एवं प्रोग्राम ऑफिसर सुनील शेखर शर्मा ने बच्चों का उत्साहवद्र्यन किया। बाल मेले के उद्घाटन समारोह में धन्नाराम, ज्ञानप्रकाश, रामप्रसाद शर्मा एवं प्रधानाचार्य योगेश सविता मंचासीन थे। गुब्बारों को उड़ाकर मेले का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन सुरेश रतावा ने किया।