स्थानीय चापटिया तलाई के पास स्थित राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में टाबरां रो मगरियों बाल मेले का समापन पार्षद गणेश मण्डावरिया के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नेता रामप्रताप बिडासरा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन एवं उरमूल खेजड़ी संस्थान झाड़ेली के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय बाल मेले के समापन समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी गणेश मण्डावरिया ने कहा कि शैक्षिक मेलों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
मण्डावरिया ने बच्चों द्वारा दो दिवसीय मेले में बनाये चित्रों एवं अन्य कार्यो की सराहना की। रामप्रताप बिडासरा ने भी सम्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि उरमूल संस्थान के सचिव धन्नाराम, प्रधानाध्यापक योगश सविता, ज्ञानप्रकाश, महावीर प्रसाद स्वामी, सुमन बाटड़, अनिता पारीक थे। मेले को सफल बनाने में अनिल पुरोहित, दीपचन्द सांखला, लक्ष्मण खत्री, चेतनराम महावर, विजयकुमार ने सहयोग प्रदान किया।
बाल मेले का मंगलवार को पूर्व प्रधान एवं जिप सदस्य पूसाराम गोदारा एवं टीएसयु डाईट के प्राचार्य महावीरप्रसाद सिंघल, रविन्द्र शर्मा, व. व्याख्याता सत्यनारायण स्वामी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक फकीरचन्द, एबीइइओ सुरजाराम बीरड़ा ने भी अवलोकन कर सराहना की। मंगलवार को दिनभर बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कला, विज्ञान के चमत्कारिक प्रयोग, टीएलएम शिक्षण, मेहन्दी, निबन्ध के द्वारा अनेक चीजें सीखी।